प्रिय संगिनियों,
यह बहुत सम्मान का विषय है कि प्रतिष्ठित हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) की अध्यक्षा के रूप में मुझे इस संगठन का नेतृत्व करने का अवसर मिला है।
‘हावा’ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सेवारत एवं दिवंगत कार्मिकों के परिजनों, आश्रितों व बच्चों के कल्याणार्थ समर्पित संस्था के तौर पर कार्य कर रही है, जिसका हम सभी को गर्व है ।
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि आप सभी के सतत् प्रयासों और सहयोग के चलते ‘हावा’ इतनी सामर्थ्यवान हुई है कि जवान अपने परिवारों व बच्चों की ओर से चिंतामुक्त होकर मुश्किल हालातों में अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन कर रहे हैं।
खुशी की बात है कि ‘हावा’ अपने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार बल के परिवारों व बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करवा रही है जिसमें ऑनलाइन कार्यक्रम, विश्व महिला दिवस, वीर नारियों का सम्मान कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, ‘हावा’ स्थापना दिवस, बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग, प्रेरक व्याख्यान, अनएकेडमी व बायजूज के साथ मुफ्त कोचिंग कक्षाएं प्रमुख हैं।
आइए, हम सभी संकल्प लें कि संगठन को मज़बूत करने, हिमवीर परिवारों एवं बच्चों के कल्याण हेतु आपसी सहयोग और प्रेरित होकर निःस्वार्थ सेवा भाव से आगे बढ़ते रहेंगे तथा ‘हावा’ के क्रियाकलापों को और गति प्रदान करेंगे।
मुझे आशा है कि ‘हावा’ अपने ध्येय ‘समग्र भागीदारी से विकास’ के अनुरूप कार्य करते हुए नई ऊँचाइयों को छूएगी।
शुभकामनाएँ।
रिमझिम सिंह
अध्यक्षा
हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा)